गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
जनता की 198 शिकायतें हुईं दर्ज, 13 का मौके पर निस्तारण — मंडलायुक्त मेरठ और डीएम गौतमबुद्धनगर ने खुद सुनीं शिकायतें
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 04 अक्टूबर 2025।
जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों — दादरी, सदर एवं जेवर — में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता से सीधे संवाद कर शिकायतों को सुना और आवश्यक निर्देश मौके पर ही जारी किए।
जनपद में कुल 198 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया।
🔹 दादरी तहसील में मंडलायुक्त मेरठ की अध्यक्षता
मेरठ मंडल के मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए और जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 सदर तहसील में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने की अध्यक्षता
सदर तहसील में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया। यहां कुल 12 शिकायतें दर्ज, जिनमें से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारित किया जाए और आवेदकों की संतुष्टि को सर्वोपरि रखा जाए।
समाधान दिवस से पूर्व जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत तहसील सदर में महिलाओं की सहायता हेतु स्थापित “हेल्प एंड असिस्टेंस बूथ” का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस बूथ के माध्यम से महिलाएं आय, जाति, निवास, विरासत, दाखिल-खारिज समेत विभिन्न प्रमाणपत्रों व योजनाओं से जुड़ी सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर ले सकेंगी।
महिलाओं की सुविधा के लिए सप्ताहवार रोस्टर भी निर्धारित किया गया है—
सोमवार–मंगलवार: ममता कुमारी व सुरभि,
बुधवार–गुरुवार: नीरज लता व नेहा,
शुक्रवार–शनिवार: बबीता शुक्ला व अनुसूया की ड्यूटी तय की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एसडीएम आशुतोष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 तहसील जेवर में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता
तहसील जेवर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की। यहां कुल 54 शिकायतें प्राप्त, जिनमें से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।।