अम्बेडकरनगर :
शिक्षित पीढ़ी से ही होगा मजबूत राष्ट्र का निर्माण।
दो टूक : अम्बेड़करनगर विकवा जीतपुर में शांति कुंज जन सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब और ज़रूरतमंद वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षण सामग्री शैक्षिक असमानताओं को दूर करने के उद्देश्य से गांव के गररीब कमजोर लोगो के घर के बच्चो को शिक्षा देना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है, विभिन्न गाँवों के नवनिहाल बच्चों को सामान्य ज्ञान से संबंधित तमाम विषयों के अध्ययन हेतु समिति के सदस्यों के द्वारा बितरण किया गया । ज्ञान का प्रकाश हर बच्चे का अधिकार शनिवार को'शांति कुंज जन सेवा समिति' के साथ इन बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।एक शिक्षित पीढ़ी ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करती है। शैक्षिक असमानताओं को दूर करने, समावेशी और समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, और सभी व्यक्तियों के लिए आजीवन सीखने के अवसरों की वकालत करने में भूमिका निभाते हैं।मौक़े पर संस्था के अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह एवं सचिव सदस्यगण उपस्थित रहे।
