गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर : नारी सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,छात्राओं किया जागरूक।।||Ambedkar Nagar: A women's empowerment awareness program was organized, and students were made aware.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
नारी सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,छात्राओं किया जागरूक।।
 ।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर  मे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वालंबन के उद्देश्य से आज जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इधना, सिंगारी देवी स्मारक महाविद्यालय रामनगर, मां कबूतरा देवी महाविद्यालय राजे सुल्तानपुर, मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज टांडा, सीता राम सूर्यकुमार इंटर कॉलेज बांदीपुर एवं दीप नारायण सूर्यकुमार पीजी कॉलेज बांदीपुर ब्लॉक भियांव सहित अन्य संस्थानों में किया गया कार्यक्रमों के दौरान बालिकाओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई — जिनमें वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108, अग्निशमन सेवा 101, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 प्रमुख हैं।इसी क्रम में पुलिस लाइन पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं द्वारा मिशन शक्ति मैराथन दौड़ में भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने नारी सशक्तिकरण के प्रति एकजुटता का संदेश देते हुए समाज में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वालंबन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।