गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर : अवैध पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।||Ambedkar Nagar: Two youths arrested with illegal pistols and sent to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
अवैध पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
सब इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी की टीम को बड़ी सफलता।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना महरुआ पुलिस टीम ने क्षेत्र चेकिंग के दौरान दो युवकों अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार : 
पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अभिजीत आर शंकर के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में महरुआ थाना क्षेत्र में महरुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम सेमरी जैमलपर मोड़ के पास अवैध पिस्टल शस्त्र के साथ खड़े है,और किसी का इंतजार कर रहे हैं,मुखबिर पर भरोसा करके बिना देरी किए उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस मुखबिर के बताए जगह के लिए निकल पड़ी,सेमरी जैमलपुर मोड़ पर दो व्यक्ति खड़े मिले और पुलिस को देखकर भागने लगे तभी पुलिस टीम पैदल घेरेबंदी करके दोनों को पकड़ लिया,और तलाशी लिया तो 1 व्यक्ति के पास से 315 बोर का 1 तमंचा जिंदा कारतूस लगा हुआ और दूसरे व्यक्ति के पास से 1 अवैध पिस्टल 32 बोर,1 अंगूठी लगभग 3 ग्राम की,और 28300 रुपए नगदी पाया गया पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम बृजेश कुमार पुत्र चिंताराम निवासी लोहरा बरामदपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर उम्र लगभग 26 वर्ष और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गणेश बढ़े पुत्र सुभाष बढ़े निवासी रूम नंबर 119/07/12 गिरधर तांबे नगर बरकत अली दुर्गा मार्ग  बडाला पुलिस स्टेशन बडाला पूर्व मुंबई उम्र लगभग 30 वर्ष बताया दोनों ने पूछताछ में गणेश बढे ने बताया कि बृजेश मुम्बई सैलून में जाब करता था वही उसकी दोनों की मुलाकात हुई थी गणेश बाड़े में बताया कि वह मुंबई से पिस्टल खरीदने के लिए बृजेश के पास अम्बेडकरनगर आया था लेने देन करके निकलने वाला था तभी पकड़ लिया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम में महरुआ थाना से उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी,उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, कांस्टेबल अयूब, कांस्टेबल मोहित चौरसिया शामिल थे। 
थाना प्रभारी यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विधिक कार्रवाई के उपरांत दोनों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।