अम्बेडकरनगर :
एकलव्य स्टेडियम मे तैराकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।
।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के अंतर महाविद्यालयीय तैराकी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर, अम्बेडकरनगर मे सोमवार को आयोजित हुई।।
विस्तार :
अंबेडकर नगर में सोमवार दिनांक 06 अक्टूबर, 2025 का शुभारंभ प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन व कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के कुशल संयोजन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह ने कहा कि तैराकी प्रतियोगिताएँ व्यक्तिगत और व्यक्तित्व विकास, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा,फिटनेस सुधार, और मानसिक दृढ़ता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये प्रतियोगिताएँ प्रतिभागियों को बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल भावना और आत्म-सुधार के अवसर प्रदान करती हैं।
इस प्रतियोगिता में लगभग 11 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें श्री विनायक पी.जी.कॉलेज खजुराहट अयोध्या, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, नंदिनी नगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा, साकेत पी.जी. कॉलेज अयोध्या , देव इन्द्रावती कटेहरी , उर्मिला महाविद्यालय फैजाबाद ,वी. एन.के.बी. महाविद्यालय अकबरपुर, अंबेडकर नगर व अन्य महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न इवेंट में प्रतिभाग किया।आज आयोजित प्रतियोगिता में
50 मी. फ्रीस्टाइल मे शिवम- प्रथम स्थान, 50 मी बैक स्ट्रोक नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज के विराट चौहान ने प्रथम स्थान , महिला वर्ग मे 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान- अंकिता, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अंजलि यादव
, जबकि पुरुष वर्ग में 400 मीटर फ्री स्टाइल में नंदिनी नगर के शिवम को प्रथम स्थान, 800 मीटर फ्री स्टाइल में नंदिनी नगर के विशाल को प्रथम स्थान ने प्राप्त किया।
पर्यवेक्षक के रूप में डॉ सिमेंद्र विक्रम सिंह तथा शिवकरण सिंह ने अपनी महती भूमिका का निर्वाह किया। निर्णायक के रूप में सुधांशु सिंह, राजेश सिंह ,चंद्रिका मिश्रा, सानू श्रीवास्तव तथा अभय मिश्रा ने निर्णयन के दायित्वों का सम्यक निर्वहन किया । प्रतियोगिता के आयोजन सचिव कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों व अन्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ सीमा यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार वर्मा,डॉ.अरुण कांत गौतम ,डॉ अनूप पाण्डेय,डॉ. रवींद्र कुमार वर्मा,विद्याधर मिश्र, डा नंदन सिंह, डॉ सतीश उपाध्याय, डॉ संगीता,डॉ भानु प्रताप राय ,डा सुनीता सिंह ,सीता पांडेय, डॉ वालेन्तिना प्रिया एवं कर्मचारी व प्रतियोगी उपस्थित रहे।