अम्बेडकर नगर :
गोवंश को बचाने के चक्कर में डंपर दुर्घटना ग्रस्त,चालक घायल।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के रिवना बाजार में शुक्रवार शाम भारी बारिश और गोवंश को बचाने के चक्कर में एक डंपर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ड्राइवर को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने चालक को घर भे दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक मिश्रा पुत्र रामराज मिश्रा निवासी जानापुर थाना पूरा बाजार जनपद अयोध्या डंपर ट्रक लेकर महरुआ की तरफ जा रहा था तभी रिवना बाजार के पास अचानक एक छुट्टा गोवंश सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खंभे से जा टकराया।दुर्घटना होते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और भीटी पुलिस को सूचना दिया।पटना की सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर ड्राइवर को गाड़ी में फंसे होने पर काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक भीटी ने बताया कि ड्राइवर की हालत सामान्य है गाड़ी मालिक को सूचना दे दी गई है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।