गौतमबुद्धनगर: संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की 89 शिकायतें दर्ज, 6 का मौके पर निस्तारण!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
जिलाधिकारी के निर्देशन में तीनों तहसीलों में अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 18 अक्टूबर 2025
जनपद गौतमबुद्धनगर में शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तीनों तहसीलों—जेवर, दादरी और सदर—में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 89 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। उन्होंने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जेवर तहसील में कुल 42 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील दादरी में अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां 46 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
वहीं सदर तहसील में उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 01 शिकायत दर्ज की गई और उसका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने और शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।