गौतमबुद्धनगर: मिशन शक्ति अभियान के तहत दनकौर पुलिस की बड़ी सफलता — 8 वर्षीय गुमशुदा बालिका 12 घंटे में सकुशल बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर 2025
बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत थाना दनकौर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक 8 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को मात्र 12 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पूरे कमिश्नरेट में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को दनकौर थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 8 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना दी थी। बच्ची खेरली हाफिजपुर में अपनी मौसी के पास रह रही थी और सुबह अचानक घर से गायब हो गई थी।
सूचना मिलते ही थाना दनकौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिशन शक्ति टीम, क्राइम डिटेक्शन टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तलाश शुरू की। सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्तर पर की गई सतत खोजबीन के बाद पुलिस ने सिकंदराबाद, बुलंदशहर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने बच्ची और उसके परिवार दोनों की काउंसलिंग कर मानसिक रूप से सहयोग प्रदान किया और बच्ची को सुरक्षित उसके घर भेज दिया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना दनकौर पुलिस की संवेदनशीलता, तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण प्रशंसनीय रहा। यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान 5.0 के उद्देश्यों को मजबूत करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण है।।