🚘 मिशन शक्ति 5.0 : “ड्राइविंग माय ड्रीम” से बेटियों को मिली नई उड़ान!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 03 अक्टूबर 2025।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए महिला कल्याण विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के नेतृत्व में “ड्राइविंग माय ड्रीम” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस विशेष पहल के तहत परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी एवं निठारी की बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स एवं लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।
परिवहन विभाग के आर.आई. विनय सिंह एवं उनकी टीम ने न केवल ड्राइविंग नियम समझाए बल्कि सुरक्षित यातायात और लाइसेंस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर प्रिंसिपल शिवांशु शर्मा, यज्ञदेव जी एवं सभी अध्यापकगण, महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रिंकी जी, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी जी तथा जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित यह प्रयास न केवल बेटियों के सपनों को नई उड़ान दे रहा है, बल्कि सुरक्षित और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहा है।।