🚺 मिशन शक्ति 5.0 के तहत “ड्राइविंग माइ ड्रीम” व “पोषण चैपियंस” कार्यक्रम सम्पन्न!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 03 अक्टूबर 2025।
डीएम वार रूम गौतमबुद्धनगर की निगरानी में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय दनकौर में शुक्रवार को “ड्राइविंग माइ ड्रीम” एवं “पोषण चैपियंस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी ने जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाकर ड्राइविंग जैसी कौशल सीख अपने सपनों को नई उड़ान दे सकती हैं।
बैठक के दौरान मुख्य सेविकाएं ममता तिवारी, पूनम रावत और किरन भारती समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां साधना, मोनिका, संगीता व अंजना ने सक्रिय भागीदारी की और अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में “पोषण चैपियंस” विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि ग्रामवासियों को सही पोषण की जानकारी देकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान पुरुष सहभागिता की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, ताकि परिवार और समाज दोनों स्तर पर समान भागीदारी से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
आत्मनिर्भरता, जागरूकता और पोषण सशक्तिकरण के संदेश के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।