एक दिन की बीडीओ बनी छात्रा गौरांगी, मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिला नेतृत्व का अवसर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 07 अक्टूबर 2025
महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत गौतमबुद्ध नगर जनपद में प्रेरणादायक पहल की गई। दादरी ब्लॉक स्थित विकास खंड कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, दादरी की कक्षा 11 की छात्रा गौरांगी को “एक दिन की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ)” बनने का अवसर दिया गया।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ को विकसित करना था।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद गौरांगी ने ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और विकास योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और ग्रामीण विकास से संबंधित फाइलों का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रिंकी रानी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी, एवं ब्लॉक कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
महिला कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व भावना को बढ़ावा देना है ताकि वे समाज में समानता और सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर सकें।।