मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

नोएडा में सजेगा “स्वदेशी मेला–2025”, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी नई उड़ान!!

शेयर करें:

नोएडा में सजेगा “स्वदेशी मेला–2025”, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी नई उड़ान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

09 से 18 अक्टूबर तक नोएडा हाट सेक्टर-33ए में लगेगा भव्य आयोजन

दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 07 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप तथा जिलाधिकारी मेधा रूपम के नेतृत्व में “यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक नोएडा हाट, सेक्टर-33ए, नोएडा सिटी सेंटर में प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित होगा।

उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य स्थानीय उद्यमिता, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों एवं स्टार्टअप नवाचारों को एक साझा मंच प्रदान करना है। साथ ही स्वदेशी उत्पादों के निर्माण, बिक्री और प्रदर्शन को प्रोत्साहन देना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है, जिससे “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाया जा सके।

मेले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित इकाइयों और उद्यमियों के उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी। आगंतुकों को यहां एक ही स्थान पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति, लोक हस्तशिल्प और नवाचारों की झलक देखने को मिलेगी।

दीपावली के शुभ अवसर पर नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे इस बार अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं और जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ उठाते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं। “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं” के संदेश के साथ यह आयोजन स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।