मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में ‘सेल्फ डिफेंस’ कार्यशाला, बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर!!
दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 06 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दादरी स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में “सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा)” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में गोल्डन वूशु एकेडमी दादरी की प्रशिक्षु टीम — श्रेया भाटी, आराध्या, तन्वी और विधि शर्मा — ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए और विभिन्न परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक उपायों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और सुरक्षा के प्रति सजगता विकसित करना रहा।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रिंकी रानी तथा हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की।
महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में इस प्रकार की कार्यशालाएँ लगातार आयोजित की जा रही हैं, ताकि बालिकाओं में आत्मनिर्भरता, सुरक्षा जागरूकता और आत्मविश्वास को और मजबूत किया जा सके।।
