गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा को मिला नया आधार, मिशन शक्ति-5.0 के तहत दो पिंक बूथों का शुभारंभ!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा सशक्तिकरण को और मजबूत बनाने की दिशा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक और प्रभावी पहल की है। “मिशन शक्ति-5.0” कार्यक्रम के अंतर्गत आज 01 अक्टूबर 2025 को थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्रांतर्गत सरस्वती इंक्लेव और थाना सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत लखनावली में नवनिर्मित दो पुलिस पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया।
यह उद्घाटन अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र तथा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार ने किया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में स्थापित ये पिंक बूथ खासतौर पर महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।
महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात
इन पिंक बूथों पर केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी ताकि शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी समस्या निसंकोच बताने में सहजता महसूस हो। यह बूथ उन स्थानों पर बनाए गए हैं, जहाँ कार्यरत महिलाओं एवं छात्राओं की आवाजाही अधिक होती है।
कार्यक्रम में बच्चों को उपहार और संदेश
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बैग व स्टेशनरी वितरित किए। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में बाहर से आकर नौकरी करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है। महिलाओं को किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप सहन नहीं करना चाहिए। पिंक बूथों के माध्यम से वे तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
जागरूकता और आत्मरक्षा अभियान
“मिशन शक्ति-5.0” के तहत महिला पुलिसकर्मी प्रतिदिन सोसाइटी, स्कूल, कंपनियों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों—1090 (महिला), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (वन स्टॉप सेंटर), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन)—की जानकारी भी दी जा रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल, एसीपी तृतीय सेंट्रल नोएडा बी.एस. वीर कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।