बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

मोजर बेयर से 5 लाख का कॉपर चोरी, सूरजपुर पुलिस ने 7 शातिर गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद!!

शेयर करें:


मोजर बेयर से 5 लाख का कॉपर चोरी, सूरजपुर पुलिस ने 7 शातिर गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोजर बेयर कम्पनी से कॉपर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर (कीमत लगभग 5 लाख रुपये), एक पिकअप बुलेरो और एक इनोवा कार बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोजर बेयर कम्पनी की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कॉपर का सामान चोरी कर पिकअप बुलेरो में भरकर ले जा रहे थे। उसी दौरान लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को आशियाना आर्चिडस गोलचक्कर के पास दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बदायूं और महाराष्ट्र के निवासी शामिल हैं। इनके नाम हैं—

  1. गणेश पटेल (उदयपुर, राजस्थान)
  2. इनामुल्लाह (सिद्धार्थनगर, उ.प्र.)
  3. बबलू (सिद्धार्थनगर, उ.प्र.)
  4. रहमत अली (देवरिया, उ.प्र.)
  5. शरातुल्ला (सिद्धार्थनगर, उ.प्र.)
  6. सलामुल्ला (सिद्धार्थनगर, उ.प्र.)
  7. योगेश (बदायूं, उ.प्र.)

बरामदगी

  • 589 किलो व्हाइट कॉपर (54 नग बड़े छोड़े) – कीमत लगभग ₹5 लाख
  • पिकअप बुलेरो (MH46CU7439)
  • इनोवा कार (MH02EZ6545)

पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी के माल को बेचने के लिए मुंबई और अन्य जगहों पर सप्लाई करने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 568/2025 धारा 317(5)/61(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।।