गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मिशन शक्ति-5.0 के तहत बहादुर महिलाओं को किया सम्मानित!!
दो टूक ::नोएडा !!
महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के अंतर्गत सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज कल्याण, बहादुरी और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन महिलाओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में साहस, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का परिचय देकर समाज के सामने प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। इनमें वे महिलाएं भी शामिल रहीं जो अपराधों के खिलाफ मुखर होकर खड़ी हुईं, पुलिस को समय रहते सूचना दी और महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने सम्मानित हुई महिलाओं को समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
कार्यक्रम में नोएडा के त्यागराज सेंटर फॉर म्यूजिक एंड डांस की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की टीमें, एनजीओ और विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पुलिस की ओर से महिलाओं को साइबर अपराध, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और यौन अपराधों से बचाव जैसे मुद्दों पर जागरूक किया गया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा कार्ड भी वितरित किए गए।।