गौतमबुद्धनगर: एंटी करप्शन का बड़ा एक्शन — 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, कार से 4.5 लाख रुपये बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा!! भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई धूम मानिकपुर गांव में की गई, जहां लेखपाल अपने एक निजी साथी के साथ मौजूद था। टीम ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर सूरजपुर थाना पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक, लेखपाल ने पीड़ित पक्ष से जमीन रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और लेखपाल को रिश्वत की रकम स्वीकार करते ही पकड़ लिया। तलाशी में लेखपाल की कार से 4.5 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए, जिसकी जांच जारी है।
टीम के अनुसार, लेखपाल का साथी भी इस पूरे खेल में शामिल था और रिश्वत लेने में उसकी मदद कर रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लेखपाल लंबे समय से अवैध वसूली कर रहा था। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।