शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: IPS शिवांशु राजपूत पर पत्नी का बड़ा आरोप — 41 पन्नों की FIR में उत्पीड़न और अवैध संबंधों का खुलासा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: IPS शिवांशु राजपूत पर पत्नी का बड़ा आरोप — 41 पन्नों की FIR में उत्पीड़न और अवैध संबंधों का खुलासा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत पर उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नोएडा के थाना सेक्टर-126 में दर्ज 41 पन्नों की विस्तृत एफआईआर में पत्नी ने आईपीएस पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, दहेज की मांग और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप लगाए हैं।

एफआईआर में केवल आईपीएस शिवांशु राजपूत ही नहीं, बल्कि सास, ससुर, देवर, देवरानी सहित कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। इतना ही नहीं, एफआईआर में आईपीएस अधिकारी के कुछ दोस्तों के नामों का भी उल्लेख किया गया है, जिन पर विवाद को भड़काने का आरोप है।

डॉ. कृति सिंह का कहना है कि शादी में करीब दो करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया और मानसिक तनाव दिया गया।

थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आईपीएस शिवांशु राजपूत मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में कर्नाटक कैडर में तैनात हैं।

इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।