शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: “एक जनपद एक उत्पाद” योजना के तहत 3 नवंबर को दर्जी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: “एक जनपद एक उत्पाद” योजना के तहत 3 नवंबर को दर्जी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 31 अक्टूबर 2025

“एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत दर्जी (टेलर) प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आगामी 3 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गौतमबुद्धनगर ने दी।

उन्होंने बताया कि यह सत्यापन कार्य सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कार्यालय परिसर — उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सूरजपुर (कलेक्ट्रेट के निकट, इकोटेक-2), ग्रेटर नोएडा में संपन्न होगा।

अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रशिक्षण हेतु भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की प्रति (जिसमें खाता संख्या व IFSC कोड स्पष्ट अंकित हो) तथा जाति प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रशिक्षण चयन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पारंपरिक कौशल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित होने की अपील की है।।