मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के हित में 30 अक्टूबर को जिला सैनिक बन्धु बैठक!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के हित में 30 अक्टूबर को जिला सैनिक बन्धु बैठक!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 27 अक्टूबर 2025:
भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान और संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर 2025 को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा) के सभागार में जिला सैनिक बन्धु बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर करेंगे।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वासन अधिकारी ने बताया कि यह बैठक सैनिक परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके माध्यम से प्रशासन और पूर्व सैनिक समुदाय के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सुविधाओं और लंबित मामलों पर सार्थक चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना या आश्रित के पास कोई समस्या या सुझाव है, तो उसे 30 अक्टूबर से पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में लिखित रूप में या ईमेल (zsagb-up@nic.in) तथा व्हाट्सएप नंबर 7839553234 के माध्यम से भेजा जा सकता है, ताकि बैठक में उन पर विचार किया जा सके।

अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने अनुभव और सुझाव साझा करें। इससे जिला प्रशासन को सैनिक परिवारों के कल्याण हेतु योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।