गौतमबुद्धनगर :थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोर अनीश उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 09 अक्टूबर 2025:
ग्रेटर नोएडा।।थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नोएडा और ग्रेटर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर अनीश उर्फ बबलू पुत्र रमजानी निवासी पीरनगर, थाना सिम्भावली, जिला हापुड को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को छावनी चौराहा, कस्बा और थाना बाबूगढ क्षेत्र से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, अनीश उर्फ बबलू एक शातिर वाहन चोर है, जो अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाएं करता है और चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें चलााता था। अभियुक्त के अन्य सह-अभियुक्तों को पहले ही दिनांक 30.10.2024 को फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 424/2025, धारा 414/482 भादवि, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर
- मु.अ.सं. 43/17, धारा 380/411 भादवि, थाना सिम्भावली, हापुड
- मु.अ.सं. 163/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर
- मु.अ.सं. 595/16, धारा 379 भादवि, थाना सिम्भावली, हापुड
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।