सड़क हादसों में घायल को बचाने वाले “राह-वीर” को मिलेगा ₹25,000 का इनाम, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने की अपील – बनें किसी की जान बचाने का कारण!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 06 अक्टूबर 2025
सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की समय पर मदद करने वाले नागरिकों को अब सरकार की “राह-वीर” योजना के तहत ₹25,000 का नकद पुरस्कार और सम्मान मिलेगा। यह घोषणा परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौतम बुद्ध नगर, डॉ. उदित नारायण पांडे ने की।
उन्होंने बताया कि शासन ने “राह-वीर” योजना के दिशा-निर्देशों को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाते हुए यह प्रावधान किया है कि जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना के बाद के “गोल्डन ऑवर” यानी पहले एक घंटे के भीतर घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाता है, वह इस पुरस्कार का पात्र होगा।
डॉ. पांडे ने स्पष्ट किया कि यदि इलाज के दौरान घायल की मृत्यु भी हो जाती है, तो भी मददगार को ₹25,000 का इनाम और सम्मान दिया जाएगा — बशर्ते संबंधित अस्पताल यह प्रमाणित करे कि मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है।
उन्होंने बताया कि गंभीर सड़क दुर्घटना वही मानी जाएगी जिसमें बड़ी शल्यक्रिया की आवश्यकता पड़ी हो, तीन दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा हो, मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई हो, या उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गई हो।
डॉ. पांडे ने कहा कि “राह-वीर” योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर सहायता दिलाना और आम नागरिकों को मानवता व जीवनरक्षा के प्रयासों के लिए प्रेरित करना है।
यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी बढ़ाएगी बल्कि समाज में संवेदनशीलता, मानवीयता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लें और किसी की जान बचाने में “राह-वीर” बनें।।