ग्रेटर नोएडा में फ्रूटी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, 15 फायर टेंडरों ने काबू पाया — लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 7 अक्टूबर 2025:
ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार, ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक पेपर-बेस्ड फ्रूटी पाइप (जूस स्ट्रॉ और पैकेजिंग मटेरियल) बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में घना काला धुआं फैल गया और आसपास के उद्योगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही गौतमबुद्धनगर फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कुल 15 फायर टेंडरों ने करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, सभी कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फायर विभाग के अनुसार, आग थाना ईकोटेक-3 क्षेत्रान्तर्गत सी-124, उद्योग विहार कैन्ट-2 में स्थित उस फैक्ट्री में लगी थी, जहां फ्रूटी ब्रांड के पेपर स्ट्रॉ और पैकेजिंग सामग्री तैयार की जाती है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मशीनरी फेलियर को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग लगते ही पेपर रोल, रॉ मटेरियल और मशीनरी ने तेजी से आग पकड़ ली, जिससे कंपनी का लाखों रुपये का स्टॉक जलकर खाक हो गया। पुलिस और दमकल की टीम ने इलाके को सुरक्षित कर लिया है और मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया —
“थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में सी-124, उद्योग कैंट-2 स्थित फ्रूटी पेपर स्ट्रॉ बनाने वाली कंपनी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों और पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।”
घटना के बाद प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र की अन्य फैक्ट्रियों को भी सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।।