नोएडा सेक्टर-82 में लो प्रेशर व बदबूदार पानी से लोग परेशान, आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों से की शिकायत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
सेक्टर-82 के ईडब्ल्यूएस पॉकेट-7 में पिछले एक महीने से लो प्रेशर और बदबूदार पानी की गंभीर समस्या से लोग जूझ रहे हैं। रविवार को शिकायत मिलने पर जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रबंधक श्री पी.पी. सिंह और प्रबंधक श्री राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या का स्थायी समाधान दो से तीन दिन में करने का आश्वासन दिया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी का प्रेशर बहुत कम आने के कारण टंकियां भर नहीं पा रही हैं। “लोगों को रोजाना पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। ऊपर से पानी में दुर्गंध इतनी ज्यादा है कि उसे पीना तो दूर, नहाने के लायक भी नहीं है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अंततः फोनरवा ग्रुप पर शिकायत दर्ज करने के बाद जीएम आर.पी. सिंह के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अधिकारियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से भी अवगत कराया, जो पिछले दो वर्षों से लगातार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी जन समस्याओं के प्रति प्राधिकरण का उदासीन रवैया बेहद निराशाजनक होता है।
दुबे ने उम्मीद जताई कि प्राधिकरण अधिकारी अब क्षेत्रवासियों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, रमेश चंद शर्मा, सुभाष शर्मा, टोनी कपूर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।।