बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गाँजा तस्कर गिरफ्तार, 1.1 किलो अवैध गाँजा बरामद!!

शेयर करें:


नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गाँजा तस्कर गिरफ्तार, 1.1 किलो अवैध गाँजा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से आरोपी रवि प्रसाद पुत्र रणजीत कुमार प्रसाद, निवासी सेक्टर-122 (थाना सेक्टर-113 क्षेत्र) को सेक्टर-14 नाले की पटरी से पकड़ा गया। मौके पर तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ।

इस संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 409/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।