बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

नोएडा पुलिस का जलवा: यूपी-112 रेस्पांस टाइम में प्रदेश में दूसरा स्थान!!

शेयर करें:


नोएडा पुलिस का जलवा: यूपी-112 रेस्पांस टाइम में प्रदेश में दूसरा स्थान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में वह पूरे प्रदेश में अव्वल है। सितम्बर माह में यूपी-112 की पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) का औसत रेस्पांस टाइम 3 मिनट 24 सेकेंड दर्ज किया गया, जिससे गौतमबुद्धनगर को पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व और यातायात/नोडल अधिकारी डीसीपी के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनों की तैनाती और संचालन को लगातार सशक्त किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि सितम्बर माह में प्राप्त 29,506 सूचनाओं पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई की गई।

पुलिस मुख्यालय, लखनऊ ने भी गौतमबुद्धनगर पुलिस के प्रदर्शन को सराहा और इसी अवधि में तीन बार पीआरवी वाहनों को "पीआरवी ऑफ द डे" घोषित किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, जिन क्षेत्रों से सबसे अधिक कॉल्स आती हैं, वहां न केवल पीआरवी की संख्या बढ़ाई जाती है, बल्कि गश्त के समय को भी लंबा किया जाता है। इससे पीड़ितों और कॉलर को समय पर सहायता मिलती है और रेस्पॉन्स टाइम में सुधार देखने को मिलता है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने भरोसा दिलाया है कि आगे भी आम नागरिकों को तुरंत सहायता पहुंचाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।।