नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 30 सितम्बर 2025।
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने और युवाओं को इसके दुष्परिणामों से बचाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने पिछली बैठक के बाद की गई कार्रवाई की जानकारी दी। एडीएम ने निर्देश दिए कि प्रशासन, समाज कल्याण और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सभी डी-एडिक्शन सेंटरों का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल कानून-व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी विषय है।
अपर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल, कॉलेज या शिक्षण संस्थान के आसपास सिगरेट, गुटखा या नशीले पदार्थों की दुकानें संचालित न हों। इसके लिए नियमित अभियान चलाने को कहा गया।
आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि रेस्टोरेंट-बार और शराब की दुकानों में 21 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब की बिक्री हर हाल में रोकी जाए, उल्लंघन पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस, आबकारी और प्रशासन की संयुक्त टीमें अवैध कारोबार पर प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करें और जनजागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास तेज करें।
बैठक के बाद जिला बार कमेटी की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें एडीएम ने आबकारी विभाग को बार लाइसेंस से जुड़े लंबित आवेदनों का निस्तारण करने और बिना लाइसेंस संचालित बारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, एसीपी उमेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रभारी श्वेता खुराना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।