शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

🔥 युवाओं का उत्साह UPITS-2025 में चरम पर!!

शेयर करें:


🔥 युवाओं का उत्साह UPITS-2025 में चरम पर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 26 सितम्बर।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) के तहत आयोजित सीएम युवा कॉनक्लेव के दूसरे दिन युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एनसीआर और आसपास के जिलों से आए करीब 1500 युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर नए स्टार्टअप्स, बिजनेस आइडियाज और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स की जानकारी हासिल की।

💡 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी

गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद से पहुंचे 700 से अधिक छात्रों समेत हजारों युवाओं ने स्टॉल्स का भ्रमण किया।

  • युवाओं द्वारा विभिन्न स्टॉल्स पर 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी की गईं।
  • ओसियान इंटरप्राइजेज के कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टॉल पर 125 से अधिक युवाओं ने गहरी रुचि दिखाई
  • वहीं, क्यूटीएम, ग्रिप इंटरनेशनल, प्रॉस्पर ग्रुप और कोशिश सस्टेनेबल साल्यूशन्स के मशीनरी सप्लायर स्टॉल्स पर भी भारी भीड़ उमड़ी।

🍔 स्टार्टअप्स और फूड ब्रांड्स बने आकर्षण का केंद्र

कॉनक्लेव के दौरान 20 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स सम्पन्न हुईं। डॉ. गैराज, मिस्टर सैंडविच, धोबीलाइट, अर्द्धसैनिक कैंटीन और अमूल इंडिया जैसे ब्रांड्स ने छात्रों को अपने बिजनेस मॉडल्स प्रस्तुत किए।
विषय विशेषज्ञों ने भी युवाओं को उद्यमिता, स्टार्टअप स्थापना और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

🚀 योगी सरकार की पहल से बढ़ा आत्मविश्वास

यह कॉनक्लेव युवाओं में आत्मविश्वास और स्टार्टअप्स को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ। योगी सरकार की नीतियां और UPITS-2025 जैसा प्लेटफॉर्म प्रदेश को न केवल निवेशकों की पहली पसंद बना रहे हैं, बल्कि युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के असीम अवसर भी उपलब्ध करा रहे हैं।

यह आयोजन न सिर्फ स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती दे रहा है बल्कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।।