बुधवार, 10 सितंबर 2025

उन्नाव : महिलाओं को बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ मे गिरफ्तार।||Unnao : The criminal who robbed women by taking them hostage was arrested in an encounter.||

शेयर करें:
उन्नाव : 
महिलाओं को बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ मे गिरफ्तार।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना गंगाघाट क्षेत्र मे पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो इनामिया लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना के 24 घण्टे में खुलासा करते हुए लुटेरों के कब्जे से लूट के 01 लाख 05 हजार रुपये व दो तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किया है।
विस्तार :  
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम करीब 19.40 बजे थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम लखापुर गांव के पास स्थित त्रिभुवन खेड़ा तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान  मोटरसाइकिल नं0 UP33 BE 7576 सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर मे गोली लगी। जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है 
पूछताछ में अपना नाम रामू और दूसरे ने राजू निवासी रसूलपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली के रहने वाला है।
 दोनों के द्वारा दिनांक 09.09.2025 को थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत डाकतार कोलोनी में घर मे घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिसके संदर्भ में थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 549/25 धारा 309(6) बीएनएस बनाम तीन अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं लूट के 01 लाख 05 हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल भेजा गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट-