अम्बेडकर नगर :
भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक में एसडीएम सख्त,भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के तहसील भीटी उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को एंटी भूमाफिया अभियान के तहत कड़ा तेवर अख्तियार किया।इसके साथ उन्होंने क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे,थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर,थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी,एडीओ पंचायत भीटी प्रभात सिंह,तहसीलदार भीटी राज कपूर,नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र मिश्र के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा की जांच के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अवैध कब्जों का चिन्हांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।ग्राम सभा की सार्वजनिक चक रोड,नाली,तालाब जंगल ढांक और अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं।धारा 67 के तहत लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटने के निर्देश दिए,ग्राम सभा के मामलों में जुर्माना लगाकर वसूली करने को कहा गया इसके साथ ही एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एंटी भूमाफिया पोर्टल में अतिक्रमण कर्ताओं और भू माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमिका विवरण तहसील में दर्ज किया जाएगा। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कि तहसील भीटी में भू माफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त करने के लिए एंटी भू माफिया स्टाफ फोर्स का गठन किया गया था,जिसके फल स्वरुप एंटी भूमाफिया अभियान के तहत चिन्हित 25 ग्राम सभा से लगभग 05 बीघा ग्राम समाज की भूमि माफियाओं की अवैध कब्जे से मुक्त करा दी गई है,इसके लिए संबंधित ग्राम सभा के लेखपाल,राजस्व निरीक्षक और पुलिस कर्मियों को मिलाकर संयुक्त टीम बनाई गई थी।बैठक के समापन के समय उन्होंने दोबारा संबंधित सभी अधिकारियों के समक्ष सख्त लहजे में चेताया की सरकारी जमीन पर किसी का भी अवैध कब्जा मिलने पर कठोर से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।