बुधवार, 10 सितंबर 2025

मऊ :दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल।||Mau:Head-on collision between two bikes, two youths seriously injured.||

शेयर करें:
मऊ :
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के पास मऊ मधुबन शहीद मार्ग व अदरी स्थित एसबीआई बैंक से 10 मीटर की दूरी पर बुधवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अदरी पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने गम्भीर रूप से दोनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार, शिवानंद राजभर पुत्र दीपचंद राजभर निवासी शाहपुर पूर्वी फाटक,थाना कोपागंज मऊ की तरफ से आ रहा था, जबकि अनिल कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद निवासी सबदनपुर कुंडीहड़ापुर, जिला बलिया मझवारा की तरफ से मऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान अदरी एसबीआई बैंक से 10 मीटर दूर खालिसपुर गांव के सामने दोनों की बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे। मौके पर मौजूद राहगीरों व अदरी चौकी ने तत्काल दोनों घायलों को  एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए दोनों को रिफर जिला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों घायलों को उठाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही अदरी चौकी प्रभारी पंकज यादव मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर,दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।