बुधवार, 10 सितंबर 2025

मऊ : नर्सिंग छात्रा आँचल सिंह को राज्यपाल ने गोल्ड मैडल से किया सम्मानित।।||Mau: Nursing student Aanchal Singh was awarded a gold medal by the Governor.||

शेयर करें:
मऊ :
 नर्सिंग छात्रा आँचल सिंह को राज्यपाल ने गोल्ड मैडल से किया सम्मानित।।
दो टूक : मऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय  की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 4 सितंबर को विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर, मऊ जिले के लिए एक विशेष गौरव का पल आया जब प्रकाश नर्सिंग कॉलेज की एमएससी नर्सिंग (2022 बैच) की छात्रा आँचल सिंह को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री और कुलपति द्वारा उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए अंग वस्त्र और उपाधि देकर सम्मानित किया गया। आँचल सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके कॉलेज के लिए, बल्कि पूरे मऊ जिले के लिए सम्मान की बात है।
प्रकाश नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक डॉ. मनीष राय ने आँचल और सभी पदक विजेताओं तथा उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के शिक्षकों के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया। डॉ. राय ने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। आँचल सिंह की इस सफलता से पूरे प्रदेश में मऊ जिले का नाम रोशन हुआ है, और कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।