CRPF जवान की बिमारी से मौत,
दिवंगत जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज के देवकली विशुनपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की बिमारी से मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को वाराणसी मुख्यालय से आये सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आये जवानों ने तिरंगे में लिपटा कर दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दिया । देवकली विशुनपुर गांव निवासी भीम नाथ वर्ष 1992 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में भीमनाथ सीआरपीएफ 172 बटालियन झारखंड गढ़वा में तैनात थे । पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब होने के बाद वाराणसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत का सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर लेकर देर शाम परिजन पैतृक गांव पहुंचे। उधर जवान की पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह, पूर्व एमएलसी राम जतन राजभर,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्नू राम भी दिवंगत सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि देते हुए दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान सीआरपीएफ वाराणसी मुख्यालय 95 बटालियन के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में आये सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दिया। और जवान के पत्नी बिंदू देवी को 75 हजार रुपए के लागत चेक देकर आर्थिक सहायता दिए। इसके साथ ही स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने भी दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत जवान के तीन पुत्र व एक लड़की है। बड़े लड़के की शादी हो चुकी है ।