बुधवार, 10 सितंबर 2025

मऊ :सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टकराई कार,सवार चार घायल,दो रेफर।||Mau:Car collides with trailer parked on the roadside,Four passengers injured, two referred.||

शेयर करें:
मऊ :
सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टकराई कार,
सवार चार घायल,दो रेफर।
दो टूक :  मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानो पुर फोरलेन पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेलर में तेज गति में आ रही फोर व्हीलर के टक्कर में में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अजय सिंह ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में महिला समेत दो घायलों को गंभीर चोट को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।                   बुधवार को शाम चार बजे के करीब मधुबन से आ रही फोर व्हीलर भदसा मानो पुर पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर खड़ी ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कार में बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर कर लोगों ने घटना की सुचना तत्काल पुलिस और डायल 1088 एम्बुलेंस को दी। इसी बीच घोसी की तरफ से आ रहे हिन्द युवा वाहिनी के जिला संयोजक अजय सिंह भी वहां पहुंच गए और घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। टक्कर में घायल भारती मल 6 0 वर्ष,नीलम 30 वर्ष,नीरज 35 वर्ष, निषिद्ध 6 वर्ष घायल हो गए। इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।