मंगलवार, 9 सितंबर 2025

सुल्तानपुर :महिला कैदियों को कोर्ट में मिलेगें निशुल्क अधिवक्ता : पी वी वर्मा।||Sultanpur:Women prisoners will get free lawyers in court: PV Verma.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
महिला कैदियों को कोर्ट में मिलेगें निशुल्क अधिवक्ता : पी वी वर्मा।
दो टूक : सुल्तानपुर निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी (कुमार हर्ष) के कुशल निर्देशन में ’’संकल्प हब फार इम्पावरमेंट आॅफ वूमेन योजना’’ के अन्तर्गत आज दिनांक सोमवार  को जिला कारागार, सुलतानपुर में विधिक जागरूकता,कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया।  प्रंाजल अरविन्द, अधीक्षक, जिला कारागार, सुलतानपुर से जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा कारागार में निरूद्व महिला बंदियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में चर्चा की गयी तत्पश्चात् जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कानूनी सहायता शिविर में महिला बंदियों से वार्ता की गयी कि जिन महिला बंदियों के पास सरकारी अधिवक्ता नहीं हैं उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से निःशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने हेतु ओमकार पाण्डेय, जेलर से बात की गयी। जिससे उनकी  न्यायालय में प्रभावी पैरवी हो सकें। निरूद्व महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि कुछ को सरकारी अधिवक्ता मिले हैं। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पाॅन्सरशिप आदि योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
    उक्त विधिक जागरूकता/कानूनी सहायता शिविर कार्यक्रम में रेखा गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक, सरोज यादव, संतोष पाल, जेण्डर स्पेसलिस्ट, नीलम वर्मा, सा समन्वयक, कविता कुमारी, अवधेश कुमार, रिद्वि सिंह आदि के साथ समस्त स्टाफ मौके पर उपस्थित मिले।