फेस-3 पुलिस ने धर्मांतरण कर निकाह कराने वाले 3 आरोपी दबोचे!!
दो टूक::गौतमबुद्धनगर। थाना फेस-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से धर्मांतरण कर निकाह कराने के आरोप में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजा मियाँ उर्फ अहसान, उसके पिता बिस्मिल्ला और माता अनीशा बेगम शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता का अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराकर कूटरचित निकाहनामा तैयार किया और राजा मियाँ से निकाह करवा दिया।
गिरफ्तार आरोपी
- राजा मियाँ उर्फ अहसान (23 वर्ष)
- बिस्मिल्ला (65 वर्ष)
- अनीशा बेगम (50 वर्ष)
सभी आरोपी मूल रूप से सिवान (बिहार) के रहने वाले हैं और गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रह रहे थे।
मामले में थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 370/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।