सुल्तानपुर :
सिपाही के घर में लूटपाट, महिलाओं को पीटा, पार किए लाखों के गहने।
◆शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जमुवावा गांव में हुई सनसनी खेज वारदात।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के शिवगढ़ थानाक्षेत्र के जमुवावा गांव में असलहाधारी बदमाशों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक गांव के एक सिपाही के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी पार कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि घर के अंदर घुसे बदमाशों का विरोध किया गया तो महिलाओं मारापीटा। महिलाओं के शरीर से भी जेवर उतार ले गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। तलाश में टीमों को लगाया गया है।