मऊ :
एण्टी रोमियों टीम ने अराजकतत्वों को पहुचाया हवालात।।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज की एण्टी रोमियो पुलिस टीम बड़ी कार्यवाही करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र से लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज 25 सितम्बर को थाना कोपागंज प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय एण्टी रोमियो टीम के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर स्कूल / कालेज , मन्दिर ,मस्जिद व चौराहो पर चेकिंग किया गया जिसमें 12 दो पहिया वाहन पर तेज रफतार ,मनचले लड़के व स्टण्टबाजी करते हुये मोटरसाइकिल सवारों, स्कूल की लड़कियों को परेशान करने वाले तथा विद्यालय के आस-पास स्टंट करने वालो की चेकिंग की गयी । तीन सवारी बैठकर तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा स्कूल के आसपास आने जाने वाली लड़कियों को देखकर हरकते करने वालो के विरूद्ध विभिन्न थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।
कोपागंज थाने द्वारा चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध रुप से घूमते हुए पाये गये कुल 20शोहदो को चेतावाली दी गयी तथा परिवार जन को बुलाकर हिदायत देकर बन्ध पत्र भरवाये गये उसी क्रम में वाहन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान गलत पाये जाने पर गाडियों का चालान 20 मनचलों का 170 बीएनएसएस में चालान किया गया।