मंगलवार, 16 सितंबर 2025

लखनऊ :SBSP नेता ने AIMIM के शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज थाने मे दी तहरीर।||Lucknow: SBSP leader filed a complaint against AIMIM's Shaukat Ali in Hazratganj police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
SBSP नेता ने AIMIM के शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज थाने मे दी तहरीर।
AIMIM के शौकत अली ने राज सुहेलदेव को बता लुटेरा, भड़के SBSP के समर्थक।
दो टूक : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता धर्म प्रकाश चौधरी ने कोतवाली हजरतगंज मे AIMIM के नेता शौकत अली के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
विस्तार :
 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश ने बताया कि 
सोशल मीडिया साईटों एवं टी०वी० चैनलों से ज्ञात हुआ कि AIMIM पार्टी के यू०पी० प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के विरूद्ध घोर निंदनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक रूप से यह कहा कि राजा सुहेलदेव एक लुटेरे थे और उन्होंने भारतीयों पर जुल्म व अत्याचार किया था, जिससे सलार मसूद गाजी जो कि एक मुसलमान था वह आकर सुलेहदेव से लड़ाई लड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि मसूद गाजी लुटेरे नहीं थे बल्कि लुटेरे सुहेलदेव थे।
शौकत अली ने जानबूझ कर उपरोक्त आपत्तिजनक बयान सार्वजनिक रूप से लोगों के मध्य दिया जो कि तथ्यत. गलत है और
इतिहास में दर्ज तथ्यो के भी विपरीत है।
राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर इस देश के एक शूरवीर, पराकमी और राष्ट्रभक्त जननायक थे, जिन्होंने इस देश और यहां के नागरिको की सलार मसूद गाजी जैसे आततायियो से रक्षा किया एव भारतीय सस्कृति तथा स्वाभिमान की रक्षा किया और उस लुटेरे अक्रांता को हराकर एवं उसका वध कर समाज व देश में शान्ति की स्थापना किया। प्रार्थी व देश के करोड़ों लोगों की आस्था राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर में है और हम सभी लोग उन्हें देवत्ता के रूप में पूजते है और उनका नाम जपते हैं। देश के इतिहास में महाराजा सुहेलदेव राजभर का नाम वीर, पराक्रमी व राष्ट्रनायक के रूप में दर्ज है, जिनके यश और कीर्ति का गुणगान और उल्लेख समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार भी करती रहती है और उनके नाम पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया, ट्रेन चलाया, उनके नाम पर जनपद आजमगढ़ में राजकीय मेडिकल कालेज सचालित है और उनके सम्मान में बहराईच जिले के चित्तौड़ा झील के किनारे उनकी विशालकाय मूर्ति व स्मारक पार्क सरकार ने स्थापित करवाया है। जो यह प्रमाणित करती है कि इस देश के कराड़ों लोगों की भावनाओं के साथ-साथ वर्तमान की केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपनी प्रतिबद्धता व सम्मान ऐसे राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव राजभर के प्रति निवेदित किया है। और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० ओम प्रकाश राजभर ने अपनी राजनैतिक पार्टी का गठन भी महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के नाम पर किया है, जिसके लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचितक है। परन्तु शौकत अली ने देश में साम्प्रदायिकता फैलाने, लोगों में नफरत फैलाने व आग लगाने, लोगो को आपस में धर्म के नाम पर लड़ाने, दंगा कराने, देश व समाज में अशान्ति फैलाने व भाईचारा खत्म करने और देश के सम्मान के प्रतीक ऐसे महापुरूष और उनके अनुयायियों को जानबूझ कर अपमानित करने की नियत से ऐसा घृणित बयान दिया गया है जिससे देश के हिन्दुओं व हम जैसे महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के करोड़ों अनुयायियों की भावनाये बहुत ही आहत हुई है और देश, प्रदेश व समाज के हिन्दुओं तथा महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के अनुयायियों में गहरा रोष व्याप्त है। शौकत अली ने जानबूझ कर साजिश के तहत इंटरनेट व सूचना तकनीकि का दुरूपयोग करते हुए मिडिया पर सार्वजनिक रूप से इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पूर्णतयः असत्य व झूठे उपरोक्त तथ्य को प्रस्तुत व प्रचारित कर लोगों को भ्रमित व उत्तेजित करने की दुर्भावना से ग्रस्त होकर ऐसा किया गया है. जिससे कि समाज के लोग आपस में लड़ें और कटे-भरें। शौकत अली का उक्त कृत्य और बयान समाज को तोड़ने वाला एवं देश के दुश्मन रहे आततायी का महिमा गडन करने वाला, देश के गौरवशाली इतिहास और हिन्दू महापुरुषों का अपमान करने वाला भी है। शौकत अली ने ऐसा घोर आपत्तिजनक, मानहानिकारक बयान देकर देश-प्रदेश में कानून व्यवस्था को भी खराब करना चाहते है। शौकत अली का उपरोक्त कृत्य अपराधिक और देश का कानून व्यवस्था तोड़ना वाला है, जिससे उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है।