नोएडा मेट्रो
अब एक ही ऐप से बुक होंगे NMRC और DMRC टिकट!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने बड़ा कदम उठाया है। अब यात्री NMRC के मोबाइल ऐप "NMRC टिकट" से दिल्ली मेट्रो (DMRC) का क्यूआर टिकट भी बुक कर सकेंगे। इसी तरह DMRC का आधिकारिक ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" भी एनएमआरसी नेटवर्क पर टिकट बुकिंग की सुविधा देगा।
नई व्यवस्था से यात्रियों को दोनों नेटवर्क पर अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। एक ही ऐप से दिल्ली और नोएडा मेट्रो में टिकट खरीदकर यात्रा की जा सकेगी।
⏩ ऐप दोनों नेटवर्क के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड जनरेट करेगा।
⏩ टिकट की वैधता जांचने का विकल्प भी ऐप में उपलब्ध रहेगा।
⏩ यात्री यह देख सकेंगे कि टिकट इस्तेमाल हुआ है या एक्सपायर हो गया है।
इस सुविधा की घोषणा नोएडा सेक्टर-29 स्थित NMRC कार्यालय में प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। उन्होंने बताया कि यह सुविधा यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा को और ज्यादा आसान और डिजिटल बनाने की दिशा में अहम कदम है।।
