गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा सेक्टर-82 में पार्क व स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे में डूबा आधा पॉकेट!!

शेयर करें:


नोएडा सेक्टर-82 में पार्क व स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे में डूबा आधा पॉकेट!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट-7 के निवासियों को लंबे समय से पार्क और स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब दो माह से आधे पॉकेट में अंधेरा पसरा हुआ है, जबकि जिम पार्क की हाई मास्ट लाइट पिछले आठ महीने से रिपेयरिंग के नाम पर गायब है।


आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि समस्या को कई बार प्राधिकरण अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। गुरुवार को उन्होंने विद्युत यांत्रिकी विभाग के जीएम आर.पी. सिंह को इस मुद्दे से अवगत कराया, जिसके बाद मौके पर जेई रमेश पंवार पहुंचे और कर्मचारियों को लाइटें ठीक करने के लिए लगाया गया।


आरडब्ल्यूए का आक्रोश


अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। हाई मास्ट लाइट की मरम्मत का आश्वासन महीनों से दिया जा रहा है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। यह प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।


स्थानीय निवासी परेशान


स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंधेरे के कारण पार्कों में टहलना असुरक्षित हो गया है और बच्चों की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। स्ट्रीट लाइट न होने से पॉकेट के भीतर चोरी और अन्य घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। लोग रात में घरों से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, गोरे लाल, सुभाष शर्मा, विकास कुमार, रमेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।।