गुरुवार, 11 सितंबर 2025

लखनऊ :टोपी-मास्क पहन बन्द घरों से चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Lucknow:Three clever thieves who used to steal from closed houses wearing caps and masks were arrested, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
टोपी-मास्क पहन बन्द घरों से चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में टोपी-मास्क पहन दान में बन्द घरो की रेकी कर रात्रि में ताला तोड़ कर कीमती जेवर व रूपये तथा कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार,कब्जे से चोरी किये गये कीमती जेवरात 03 अदद मोबाइल फोन व कुल 4300/-रू0 नगद बरामद।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिए उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराही के गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टोपी व मास्क पहनकर नकबजनी करने वाले गिरोह के ती शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर चोरी का मामल बरामद किया। गिरफ्तार युवकों का नाम अमित कुमार रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 18 कौशलपुरी छोटा भरवारा थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 38 वर्ष 2. अभिनन्दन यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम चकिया रोड थाना रूपैडिया जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष 3. नरसिंह गौतम पुत्र गया प्रसाद गौतम निवासी ग्राम तेलवारी थाना रामनगर जिला बाराबंकी उम्र 22 वर्ष को रेलवे लाइन के किनारे मल्हौर पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनके पास से चोरी के जेवरात व नगदी 04 अदद कंगन पीली धातु, 01 अदद गले का लाकेट पीली धातु, 02 जोडी कान का झुमकी पीली धातु, 04 अदद अंगूठी पीली धातु, 02 अदद नाक की कील (पीली धातू), कुल वजन 49 ग्राम, 08 जोडी पायल सफेद धातु, 02 अदद अंगूठी सफेद धातु, 04 अदद पैण्डल सफेद धातु, कुल वजन 410 ग्राम व तीन अदद मोबाइल, व बरामद कुल रूपया 4300-रू0 नगद, बरामद किया गया।

अपराध का संक्षिप्त विवरणः-

अभियुक्तगण पेशेवर नकबजन चोर है जिसका गैंगलीडर अमित कुमार रस्तौगी है जो लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे बन्द मकानो का दिन मे रैकी करता है तथा दिन मे पहचान छिपाने के लिए टोपी-मास्क पहनकर गैंग बनाकर मौका पाकर बंद मकानो का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्पूर्ण सामान को चोरी कर लेते है प्राप्त नगदी को आपस मे बाट लेते है तथा कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भैतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना चिनहट क्षेत्र मे दिनांक 11.08.2025 को वादी अभिषेक राय पुत्र रमेश चन्द्र राय निवासी 624 C चक मल्हौरी पुर्वांचल विहार थाना चिनहट जनपद लखनऊ के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, व नगदी चोरी करने

जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-414/25 धारा-305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात तथा 04.09.2025 को वादी सुर्यपाल कश्यप उर्फ सूरज पुत्र प्रहलाद कश्यप निवासी म0न0 74/13 न्यू काशीराम कालोनी लौलाई थाना चिनहट जनपद लखनऊ के घर से ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी चोरी करने के संबन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-471/25 धारा-305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियोगो के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण महोदय के आदेश निर्देश के क्रम में 04 टीमें गठित की गयी। गठित टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.09.2025 को उपरोक्त अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 01. अमित कुमार रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 18 कौशलपुरी छोटा भरवारा थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 38 वर्ष 2. अभिनन्दन यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम चकिया रोड थाना रूपैडिया जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष 3. नरसिंह गौतम पुत्र गया प्रसाद गौतम निवासी ग्राम तेलवारी थाना रामनगर जिला बाराबंकी उम्र 22 वर्ष को रेलवे लाइन के किनारे मल्हौर पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनके पास से चोरी के जेवरात व नगदी 04 अदद कंगन पीली धातु, 01 अदद गले का लाकेट पीली धातु, 02 जोडी कान का झुमकी पीली धातु, 04 अदद अंगूठी पीली धातु, 02 अदद नाक की कील (पीली धातू), कुल वजन 49 ग्राम, 08 जोडी पायल सफेद धातु, 02 अदद अंगूठी सफेद धातु, 04 अदद पैण्डल सफेद धातु,, कुल वजन 410 ग्राम व तीन अदद मोबाइल, व बरामद कुल रूपया 4300-रू0 नगद बरामद किया गया।

अनावरित अभियोगो का विवरणः-

01.

मु0अ0सं0-414/2025 धारा 331 (4)/305A/317(2) BNS थाना चिनहट जनपद लखनऊ

02.

मु0अ0स0 471/2025 धारा 331 (4)/305A/317 (2) BNS थाना चिनहट लखनऊ

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. अमित कुमार रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 18 कौशलपुरी छोटा भरवारा थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 38 वर्ष

02. अभिनन्दन यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम चकिया रोड थाना रूपैडिया जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष

03. नरसिंह गौतम पुत्र गया प्रसाद गौतम निवासी ग्राम तेलवारी थाना रामनगर जिला बाराबंकी उम्र 22 वर्ष

आपराधिक इतिहासः (अभि० अमित कुमार रस्तौगी)

01.अ0सं0 323/13 धारा 392/420/411 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ

02. अ0सं0 157/13 धारा 392/420/411 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ

03. अ0सं0 570/17 धारा 411/420/467/468/471 भादवि थाना मड़ियाव लखनऊ

04. अ0सं0 645/17 धारा 420/41/411/467/468/471 भादवि थाना चिनहट लखनऊ

05. अ0सं0 139/21 धारा 457/380/511 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

06. अ0सं0 089/2021 धारा 380/411 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

07. अ0सं0 076/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

08. अ0सं0 021/2023 धारा 380/411/413 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

09. अ0सं0 115/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

10. अ0सं0 134/2023 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ