नोएडा :मामूरा में पुलिस के सामने भिड़े युवक, लात-घूंसे चले!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास मामूरा की गली नंबर-4 के बाहर गुरुवार को दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। देखते ही देखते आधा दर्जन लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और कई लोगों को पकड़ लिया।
यह पूरा मामला थाना फेस-3 क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों पक्षों को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी !!
