गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मऊ :पुलिस ने राह भटकी बालिका को परिजनों से मिलाया,दिया धन्यवाद।।||Mau:Police reunited a lost girl with her family, and expressed gratitude.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस ने राह भटकी बालिका को परिजनों से मिलाया,दिया धन्यवाद।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट क्षेत्र मे गुरुवार को राह भटकी किशोरी को पुलिस ने परिजनों को खोजकर मिला और उनके सुपुर्द कर दिया। किशोरी को पाकर परिजनों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दिया।
विस्तार
थाना दोहरीघाट पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिहं ने बताया कि 18 सितम्बर को प्रातः 05.50 बजे सूचना मिली कि एक लड़की रोडवेज बस अड्डा दोहरीघाट तथा चौहान चौके के बीच इधर उधर भटक रही है। सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पँहुची और किशोरी को पुलिस सुरक्षा में लेकर स्थानीय थाना लाकर महिला हेल्पडेस्क को सौप दिया गया । जिससे पूँछ ताँछ की गयी तो वह अपना नाम आलिया खातून पुत्री औसद अली निवासी रामपुर बेलौली बताई उसके परिजनों से सम्पर्क करने पर पता चला कि उसका नाम फरीदा पुत्री सौकत निवासी फरहीरामपुर थाना रामपुर बेलौली जनपद मऊ है वह मानसिक रूप से बिमार है वह अपने घर से नाराज होकर कही जा रही थी किसी साधन से दोहरीघाट में पहुँच गयी है। पूरा प्रकरण संज्ञान में आने पर प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट द्वारा लड़की के परिजनों को थाने पर बुलाकर मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के आलोक में नारी सुरक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लड़की को उसकी माता सहाना खातून पत्नी सौकत अली निवासी रामपुर बेलौली थाना रामपुर बेलौली जनपद मऊ की सुपुर्दगी में सुपुर्द किया गया लड़की की माँ उसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर सकुशल अपने घर को चली गयी पुलिस की इस कार्रवाई से महिला के परिजनों में पुलिस के प्रति काफी अच्छे भाव उधृत हो रहे थे, लड़की की माँ ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए जनपद मऊ पुलिस के लिए बार बार धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कही कि आज पुलिस न होती तो मेरी लड़की न जाने कहाँ होती।