गुरुवार, 18 सितंबर 2025

नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में, 06 नमूने जांच हेतु संग्रहित!!

शेयर करें:

नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में, 06 नमूने जांच हेतु संग्रहित!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 18 सितंबर 2025
नवरात्रि एवं दशहरे के मद्देनज़र जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान चलाया।


अभियान के तहत रेलवे रोड दादरी स्थित अल्वी पनीर भंडार और शाही पनीर भंडार से पनीर के 02 नमूने, धामीजा ग्राइंडर्स से सेंधा नमक का 01 नमूना, बीकानेरवाला (अल्फा-2, ग्रेटर नोएडा) से ढोकला और राजकचौरी के 02 नमूने तथा ए टू जेड किराना स्टोर (रबूपुरा, ज़ेवर) से सिंघाड़े के आटे का 01 नमूना एकत्र किया गया।


कुल 06 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि लोगों को शुद्ध व मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ मिल सकें।।