गुरुवार, 18 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : भीटी सर्किल के सभी थानों पर मच्छरों का प्रकोप,पुलिस कर्मी परेशान।||Ambedkar Nagar: Mosquitoes infest all police stations in the Bhiti Circle, causing distress to police personnel.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
भीटी सर्किल के सभी थानों पर मच्छरों का प्रकोप,पुलिस कर्मी परेशान।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : जनपद अंबेडकर नगर की तहसील भीटी मुख्यालय सहित समस्त थाना परिसर में भयंकर मच्छरों का प्रकोप मचा हुआ है। क्या फरियादी? क्या साहब? क्या पीड़ित? मच्छर हैं कि किसी को काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। 24 घंटे आम जनमानस पुलिस के भरोसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है,यदि पुलिस की संकल्पना जेहन से निकाल दी जाए तो मौजूदा मानव जीवन की कल्पना करना भी असंभव हो जाएगा। किसी मुसीबत किसी आफत में जिस पुलिस को हम ऑनलाइन या अन्य माध्यम से तुरंत बुलाते हैं उसी पुलिस का खून लगातार मच्छर चूस रहे हैं।कोई किसी से कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा उच्चाधिकारी आलीशान ऑफिस में बैठते हैं,लग्जरी गाड़ियों में चलते हैं लेकिन थाना अध्यक्ष,उपनिरीक्षक पुरुष एवं महिला आरक्षी लगातार थाने पर रहकर जनहित का कार्य निपटाते हैं,कोई उनकी सुनने वाला नहीं है चाहे पुलिस विभाग हो चाहे स्वास्थ्य विभाग हो कोई साफ सफाई व विषैले कीड़े मकोड़ों का संक्रमण विषैले जानवरों का प्रकोप किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।नाम न छापने की शर्त पर कई पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि थाने पर जीवन संकटमय बन गया है चिकारी मच्छरों के प्रकोप से थाने पर आने वाले फरियादी और थाने पर काम करने वाले कर्मचारी त्रस्त हैं।5 मिनट के अंदर किसी भी थाने पर रुकने पर आपको इतना चिकारी मच्छर काट लेंगे कि आपके दोनों हाथ कम पड़ जाएंगे आप सोचेंगे कि काश में देवी देवताओं की तरह अष्टभुजा या 10 भुज वाला होता तो खुजला लेता।देखना है की खबर का असर कितना होता है? वहीं इस विषय पर तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर छिड़काव कराया जाएगा।