गुरुवार, 18 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा में पर्यटन विभाग ने बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति 2025 का किया भव्य प्रचार!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा में पर्यटन विभाग ने बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति 2025 का किया भव्य प्रचार!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 18 सितंबर 2025।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति 2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गार्डेन विस्टा, नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों होटल व्यवसायी, ट्रैवल ट्रेड व्यापारी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर नई नीति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर और पेइंग गेस्ट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन ब्रह्मपाल नागर ने किया तथा योजना का विस्तृत प्रस्तुतिकरण गौतम बुद्ध नगर के पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत द्वारा किया गया।


तीन श्रेणियों में पंजीकरण की सुविधा


पर्यटन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई नीति में भवन स्वामियों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी—

  1. बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना – इसमें भवन स्वामी अपने कुल कमरों के दो-तिहाई हिस्से का, अधिकतम छह कमरे या 12 बेड्स तक का पंजीकरण करा सकता है। इसे मकान मालिक या किसी केयरटेकर द्वारा संचालित किया जा सकेगा।
  2. होमस्टे योजना – इसमें भवन स्वामी का स्वयं भवन में रहना अनिवार्य होगा। इस श्रेणी में भी अधिकतम दो-तिहाई कमरे या 6 कक्ष अथवा 12 बेड्स तक का पंजीकरण किया जा सकता है।
  3. रूरल होमस्टे योजना – यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होगी। शहरी सीमा से बाहर कोई भी भवन स्वामी अपने मकान को पंजीकृत कर पर्यटकों को रहने की सुविधा उपलब्ध करा सकता है।


रोजगार और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा


नीति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसका लक्ष्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, खान-पान और रहन-सहन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही पर्यटकों को सुरक्षित, सस्ती और आरामदायक आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी मजबूती मिलेगी।


प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम


यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के उस विजन को भी गति प्रदान करेगी, जिसमें प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में इस नीति के लागू होने से निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदायों की आय में भी वृद्धि होगी।


अंत में मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नीति के माध्यम से पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे और गौतम बुद्ध नगर सहित पूरा प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनेगा।।