मऊ :
जिला पंचायत,मऊ बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न।
दो.टूक : मऊ जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मे विकास कार्यो व जनसमस्याओं पर हुई लम्बी चर्चा, पारदर्शिता के साथ समस्याओं के निस्तारण पर दिया जोर।
जिला पंचायत,मऊ बोर्ड की बैठक आज जिला पंचायत सभागार में जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में जिला पचायत अध्यक्ष जी ने समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यो की गति बढ़ाना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य, पेय जल, सड़क निर्माण, स्वच्छता, आवास योजना एवं ग्रामीण विकास से जुडी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिला पचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके समाधान हेतु सुझाव दिया गया। जिला पचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। प्रत्येक कार्यो में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जायेगी। सदस्यों न बताया कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कई जगहों पर पेयजल सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियॉ बनी हुई है। उन्होने इन समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की। उपस्थित लोगों ने उमीद जतायी की बैठक में लिया गया निर्णय धरातल पर जल्द ही दिखाई देगें।जिला पचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चल रही योजनाओं की नियमित समीक्षा किया जाय और कार्यो में गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।