जेवर एयरपोर्ट के पास ₹200 करोड़ की जमीन से अवैध निर्माण ध्वस्त!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में जेसीबी मशीनों से भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई गई करीब 4 लाख वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया गया।
कार्रवाई जेवर थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ और मेहंदीपुर गांव में की गई। मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग ₹200 करोड़ आंकी जा रही है।
अभियान के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह जमीन एयरपोर्ट से सटी हुई थी, जिस पर भू-माफिया अवैध निर्माण कर रहे थे।।
