शनिवार, 27 सितंबर 2025

लखनऊ :ट्रांसजेंडरों का आतंक : बस मे घुसकर यात्री पर किया जानलेवा हमला।।||Lucknow:Transgenders' terror: They entered a bus and fatally attacked a passenger.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ट्रांसजेंडरों का आतंक : बस मे घुसकर यात्री पर किया जानलेवा हमला।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से निकली एक बस में ट्रांसजेंडरों ने घुस पैसे मांगने लगे इस दौरान एक यात्री से विवाद हो गया जिसपर ट्रांसजेंडर हमलावर हो गए। इस हमले में यात्री संग सफर कर रही उसकी पत्नी का चेन भी गुम हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच बचाव किया तो मामला शांत हुआ ।पीड़ित परिवार ने स्थानीय आलमबाग थाने पर शिकायत की है।
विस्तार :
मूलरूप से जनपद कुशीनगर में रहने वाले अविनाश गुप्ता अपनी पत्नी गुड्डी देवी और बच्चों संग शुक्रवार दोपहर आलमबाग बस स्टैंड से आगरा फोर्ट की यात्रा के लिए निकले थे बस अभी बस अड्डे से निकल छोटी मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि कुछ ट्रांसजेंडर यात्रियों से वसूली के लिए बस में चढ़ गए और रुपए मांगना शुरू कर दिया । शिकायतकर्ता पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने दस रुपए दिए भी लेकिन ट्रांसजेंडर और पैसे की मांग करने लगे ।जिसे लेकर विवाद हो गया और ट्रांसजेंडर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पति को थप्पड़ मार दिया बीचबचाव में पूरे परिवार पर हमलावर हो गए और बस के नीचे खींच लिया उसी समय नमाज अदा कर निकल रहे कुछ लोगों ने बीचबचाव किया तो ट्रांसजेंडर भाग खड़े हुए इस हमले में उनका गले में पहने हुआ सोने की चेन भी गुम हो गई ।पीड़ित परिवार ने आलमबाग की स्थानीय चौकी पर पहुंच शिकायत की है पीड़िता के अनुसार उन ट्रांसजेंडरों में एक नाम शिवानी है बाकी करीब आधा दर्जन उसके साथी है। पीड़िता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।